पत्रकार और व्यापारी नेता जितेंद्र चौरसिया को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य लोग शमशान घाट पहुंचे

0

हरिद्वार। होनी को शायद नहीं टाला जा सकता और कहा भी गया कि मौत महबूबा है साथ लेकर जाएगी। यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है जब बीती रात 2बजे पत्रकार और व्यापारी नेता जितेंद्र चौरसिया की हृदयघात से मौत हो गई। बताते हैं कि वह 12:00 बजे तक मायापुर रामलीला की रंग मंच पर उपस्थित थे और उन्होंने वहां सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत भी किया।
आज दोपहर पत्रकार और व्यापारी नेता जितेंद्र चौरसिया को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में पत्रकार और गणमान्य लोग शमशान घाट पहुंचे ।जितेंद्र चौरसिया की रात्रि में हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई ।
जानकार बताते हैं कि वह नित्य की भांति मायापुर रामलीला की रंग मंच पर उपस्थित थे उन्होंने वहां सांसद सतपाल ब्रह्मचारी का स्वागत भी किया।
उसके बाद वह अपने घर चले गए । घर पहुंचने पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु पर पत्रकार और व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वे हरिद्वार प्रेस क्लब के सदस्य थे और महानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी थे साथ ही मायापुर रामलीला का संयोजन भी कर रहे थे। उनका अंतिम संस्कार खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया गया जहां नगर विधायक मदन कौशिक ,महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग,निवर्तमान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व्यापारी नेता सुनील सेठी, शिव कुमार कश्यप ,भाजपा नेता पुरुषोत्तम शर्मा तरुण नैय्यर ,अशोक गौतम, राजीव भार्गव, अधीर कौशिक, हिमांशु बहुगुणा ,बृज मोहन बर्थवाल आदि ने चौरसिया के परिजनों को सांत्वना दी और शोक व्यक्त किया। इस शोक की घड़ी में प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित शर्मा, पूर्व अध्यक्षों गुलशन नैय्यर, बृजेंद्र हर्ष, दीपक नौटियाल ,अविक्षित रमन, संजय रावल ,संजय आर्य, राजेंद्र नाथ गोस्वामी रजनीकांत शुक्ला सहीत त्रिलोक चंद भट्ट ,संजीव शर्मा, मयूर सैनी ,अनिरुद्ध भाटी, दीपक मिश्रा, अमित गुप्ता, ललितेंद्र नाथ, राहुल वर्मा, सुनील पाल मुदित अग्रवाल ,शिव प्रकाश शिव, सुभाष कपिल, अनिल भास्कर, नवीन चौहान,बिट्टू पालीवाल अश्वनी अरोड़ा अमर सिंह, मनोज खन्ना, मनोज रावत, रामेश्वर गौड़, बृज पाल, नवीन पाण्डेय, सचिन पालीवाल, वासुदेव राजपूत ,विनोद मिश्रा आदि बड़ी संख्या में पत्रकार और व्यापारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share