मैकेनिक की दुकान में लगी भीषण आग, आठ बाइकें और सामान जलकर हुआ राख

नैनीताल। देर रात जिले के रामनगर में टांडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात नैनीताल के टांडा क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। बताया जा रहा है कि दुकान स्वामी मेहरबान रविवार शाम को अपनी दुकान बंद कर ईद मनाने अपने घर स्वार, उत्तर प्रदेश रवाना हो गया था। जिसके बाद दुकान में आग लगी।
घटनाक्रम के अनुसार स्थानीय लोगों के अनुसार आग रात को अचानक लगी. दुकान से कुछ दूरी पर स्थित एक घर के व्यक्ति ने जब धुआं उठते देखा तो उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचित किया। आग में मेहरबान ऑटो पार्ट्स की दुकान में रखी आठ मोटरसाइकिलें जलकर राख हो गईं। इसके अलावा, दुकान में मोटर पार्ट्स और अन्य सामान भी पूरी तरह से जल गए। दुकान स्वामी मेहरबान ने बताया कि उसे करीब 7 से 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।