देर रात केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत,तीन लापता

0

हरिद्वार। रविवार की देर रात बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर गांव स्थित गणपति केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण आग पर करीब नौ घंटे बाद जाकर काबू पाया जा सका। इसके बाद फैक्टरी के अंदर बने शौचालय से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि अस्पताल में भर्ती दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में तीन कर्मचारी अभी भी लापता हैं। वहीं लाखों का नुकसान हुआ है। सोमवार की सुबह पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
मिली जानकारी देते हुए हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि रात 9 बजे के करीब बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था। टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद सोमवार सुबह 6 बजे काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि अब तक सिर्फ दो जनहानि की सूचना मिली है। तीन अन्य लोग लापता बताए जा रहे है। जिनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही। जिन्हें भगवानपुर रुड़की, मायापुर और सिडकुल क्षेत्र से मंगवाना पड़ा। वहीं उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई देने लगा था। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share