मुख्यमंत्री धामी ने किया जागेश्वर प्रसादम का शुभारंभ

0

रानीखेत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्वाराहाट विधानसभा के चौखुटिया में मां अग्नेरी देवी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित अष्टमी मेले में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां अग्नेरी का आशीर्वाद लिया तथा पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने नवरात्र एवं राम नवमी पर्व की सभी को बचाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके बाद सीएम धामी अष्टमी मेला में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उनका क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान सीएम धामी ने कई घोषणायें भी की। उन्होंने चौखुटिया व आसपास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किये जाने के लिए आगामी सत्र से चौखुटिया महाविद्यालय में स्नाकोत्तर स्तर पर प्रथम चरण में अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विषय की कक्षायें प्रारम्भ करने की घोषणा की। द्वाराहाट क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्राकृतिक स्रोतों के पुर्नजीवित करने की वैज्ञानिक कार्य योजना बनायी जायेगी। ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, मजखाली, द्वाराहाट चौखुटिया, कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द की कार्य किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया की क्षमता 30 बेड से बढ़ाकर 50 बेड करने की बात कही।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की पहल पर हिमोत्थान योजना के तहत जागेश्वर धाम के लिए जागेश्वर प्रसादम योजना का भी शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जागेश्वर धाम के प्रसाद का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा। इसके अंतर्गत जनपद की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रसाद निर्मित किया जाएगा। इस प्रसाद में श्रद्धालुओं को बाल मिठाई मिलेगी, जो शुद्ध पहाड़ी खोया एवं तिल, चौलाई जैसे पहाड़ी उत्पादों से निर्मित होगी। साथ ही तांबे के सिक्के भी दिए जाएंगे। इन सिक्कों में जागेश्वर धाम की प्रतिमा होगी। प्रसाद में जागेश्वर धाम से संबंधित जानकारी की एक छोटी पुस्तक भी होगी। इससे जनपद के प्रसिद्ध ताम्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही महिलाओं की आर्थिकी भी बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share