38 जवानों को मैन ऑफ द मंथ के सम्मान से किया सम्मानित

0

आग लगने की घटना पर लोगों को सकुशल बचाने पर 3 आमजन भी हुए सम्मानित
हरिद्वार। जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कप्तान द्वारा विभिन्न आपराधिक प्रकरणों के खुलासे में अहम भूमिका निभाने एवं पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने पर विभिन्न थानों और शाखाओं से मैन ऑफ द मंथ हेतु चयनित कुल 38 जवानों को तालियों की गडगडाहट के बीच सम्मानित किया गया। तत्पश्चात एसएसपी हरिद्वार द्वारा पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र स्थित घर पर आग लगने की घटना पर आग से झुलसने के बावजूद पीड़ित परिवार के सदस्यों को सकुशल बाहर निकालने पर स्थानीय निवासी देशबंधु गुप्ता, शहजाद एवं शाहनवाज को प्रशस्तिपत्र से सम्मानित करते हुए उनके साहसिक कार्य की प्रशंसा की गई।
इस दौरान एसएसपी द्वारा सभी जवानों की वर्क परफॉर्मेंश की प्रशंसा करते हुए अभिभावक का नजरिया दिखाया तथा जवानों को अपना और अपने परिजनों की सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी। एसएसपी डोबाल द्वारा अच्छी सेहत पर अपने विचार रखते हुए स्पष्ट किया कि तनकृमन स्वस्थ होने पर ही आप जनसेवा और अपराध को रोकने के प्रयासों में अपना सौ फीसदी दे सकते हैं। सम्मानित होने वाले जवानों में कोतवाली नगर से हे.कार्त्राजेश रावत, थाना श्यामपुर से उ.नि. विक्रम बिष्ट, अ.उ.नि. रणजीत सिंह चौहान, हे.का. प्रमोद कुमार, का. अनिल रावत, का. चालक मोहन सिंह रावत, थाना कनखल से हे.का. मुन्ना नेगी, कोतवाली ज्वालापुर से उ.नि. देवेन्द्र तोमर, थाना बहादराबाद से हे.कानि. देशराज सिंह, कानि. बलवन्त सिंह, कोतवाली रानीपुर से व.उ.नि. मनोहर सिंह रावत, उ.नि. विकास रावत, थाना सिडकुल से म.का. निधि, कोतवाली रुड़की से का. लईक, कोतवाली गंगनहर से का. चेतन, थाना कलियर से सीक्यूएम सलीम अहमद, कोतवाली मंगलौर से उ.नि. नीरज रावत, थाना भगवानपुर से का. राहुल कुमार, थाना झबरेड़ा से का. विपिन कुमार, कोतवाली लक्सर से का. अमित रावत, थाना पथरी से उ.नि. रोहित कुमार, थाना खानपुर से म.का. रीतू, थाना बुग्गावाला से का. विक्रम, सीओ सिटी कार्यालय का. बलवंत सिंह, एसपी देहात कार्यालय से हो.गा. रामपाल सिंह, पीआरओ कार्यालय से का. गिरीश चन्द्र सती, यातायात रुड़की से का. नवीन कुमार, यातायात हरिद्वार उ.नि. मोहित रौथाण, सीपीयू हरिद्वार से उ.नि. सोहन सिंह, दूरसंचार से का. भरत, सीआईयू हरिद्वार से का. उमेश कुमार, का. नरेन्द्र सिंह, सीआईयू रुड़की हे.का. चमन सिंह , साइबर सेल हे.का. विरेन्द्र पंवार, पीएसी का. विनोद सिंह, पुलिस लाइन का. सुरेश कुमार, एएनटीएफ से हे.का. सुनील, फायर सर्विस से एलएफएम नजाकत अली, साहसिक कार्य के लिए सम्मानित वाले आमजन में देशबंधु गुप्ता, शहजाद व शाहनवाज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share