भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के 8वें तीन दिवसीय राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में 8 प्रस्तावों पर लगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मोहर

0

*पत्रकार हितों की रक्षा BSPS का एक मात्र उद्देश्य: डॉ इन्दु बंसल जैन*

पश्चिमी बंगाल में आयोजित हुए पत्रकार सम्मलेन में देश भर के 22 राज्यो से हजारों पत्रकार हुए शामिल
अमित कुमार

नई दिल्ली : भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की 8वीं तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस हावड़ा-दीघा में आयोजित हुई। उक्त जानकारी देते हुये बीएसपीएस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल ने बताया कि पहले दिन की नेशनल कॉन्फ्रेंस हावड़ा में व दूसरे दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दीघा के एक होटल, पश्चिमी बंगाल में संपन्न हुई। राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन की अध्यक्षता बीएसपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने की व संचालन राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने बंगाल के पृष्ठभूमि में 9 जनवरी की ऐतिहासिक महत्ता के बारे में कई रोचक जानकारी साझा की। बीएसपीएस के राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज हसन ने भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज देश भर के हजारों श्रमजीवी पत्रकार बीएसपीएस से जुड़े हुए हैं।संगठन के साथ जम्मू कश्मीर एवं उत्तर पूर्वी राज्यों में नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा एवं असमभी जुड़ गए हैँ.उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी एक परिवार की तरह अपनी एकता का परिचय दें।
राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ इन्दु बंसल ने बताया कि दूसरे दिन दीघा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 8 प्रस्तावों पर सर्वसम्मति बनी। जिन प्रस्तावों पर सहमति बनी वे क्रमशः इस प्रकार हैँ
1/छत्तीसगढ़ के बीजापुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर एवं सूरजपूर जिला से संतोष कुमार टोपो की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए छ्ग सरकार से दोषियों को स्पीड ट्रायल चलाकर Rare of rarest मुकदमा दर्ज कर फाँसी की सज़ा दी जाए.

2/ झारखण्ड के जामताड़ा के पत्रकार देवेश कुमार के घर में घुसकर उनके बूढ़े माता पिता एवं मासूम बच्चे की पिटाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए थाना प्रभारी की संदिग्ध भूमिका की जांच के लिए SIT गठन कर DGP से मांग की जाएगी. दोषी पाए जाने पर मुख्यमंत्री से उनकी पुलिस सेवा समाप्त करने की मांग झारखण्ड इकाई द्वारा की जाएगी.

3/ BSPS का एक प्रतिनिधिमंडल आंध्रप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष वीरभद्र राव की पहल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री चंद्रा बाबू नायडू से मुलाक़ात कर पत्रकारों के लंबित मामलों को यथाशीघ्र रखेगा.

4/ पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के लिए National Media Register की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष की जाएगी.

5/ देश भर के 22 राज्यों से BSPS के पत्रकार साथी “पत्रकार सुरक्षा कानून” की मांग को लेकर दिल्ली में एक दिवसीय महा धरना में शामिल होंगे.

6/ पत्रकारों के कल्याण के लिए Cooperative Society के गठन पर बनी सहमति. पत्रकारों के कल्याण के लिए सहकारिता का गठन जनवरी माह के अंत तक कर लिया जाएगा.

7/ राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से कुछ तथाकथित वसूलीबाज़ों द्वारा संगठन के नाम एवं निबंधित Logo का उपयोग अवैध रूप से करने पर, उनके विरुद्ध संगठन के कानूनी सालाहकारों को कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया.

8/ BSPS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का किया गया विस्तार. बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, नागालैंड, मणिपुर एवं त्रिपुरा राज्यों से एक एक पत्रकार को राष्ट्रीय कमेटी में दिया गया स्थान.

डॉ बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय,राष्ट्रीय महासचिव शहनवाज हसन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव(संगठन) गिरिधर शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ नवीन आनंद जोशी, चंदन मिश्रा, एस एन श्याम, प्रदीप शर्मा, संयुक्त सचिव सैयदा शमीमा नसरीन, जी प्रेमानसन सिवा, श्रीकांत कानीतकर, नवीन बंसल, संजय पाण्डेय, अमित गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष आंध्रप्रदेश वीरभद्र राव, बिहार अध्यक्ष कुमार निशांत, मध्य प्रदेश अध्यक्ष अरुण सक्सेना, छत्तीसगढ़ अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी, झारखण्ड अध्यक्ष संपूर्ण आनद भारती, बंगाल अध्यक्ष शैलेश्वर पांडा, उत्तर प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा, उत्तराखंड महासचिव अमित कुमार, तमिलनाडु संयुक्त सचिव जी थांगामणि, छ्ग महासचिव सुखनंदन बंजारा, झारखण्ड से कानूनी सलाहकार जगदीश सलूजा, प्रदेश सचिव राजीव मिश्रा, अरविंद ठाकुर, जावेद इस्लाम के साथ – साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share