14 जनवरी को माँ धारी देवी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम को लेकर गढ़वाल महासभा की बैठक आयोजित हुई
हरिद्वार। गढ़वाल महासभा (रजि) हरिद्वार की कोर कमेटी के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक आज गढ़वाली धर्मशाला हरिद्वार में आयोजित की गयी, इसमें 14 जनवरी 2025 को माँ धारी देवी जी एवं श्री नागराज देव डोली शोभायात्रा कार्यक्रम और 15 जनवरी 2025 को देव डोली जी का शाही स्नान, मकर संक्रांति पर्व के सम्बंध में रूप रेखा, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया, जिससे कि माँ धारी देवी जी की डोली शोभायात्रा कार्यक्रम अच्छे से सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
सभी सदस्यों को योग्यतानुसार जिम्मेदारी और कार्य का विभाजन किया गया, जिसमें माँ धारी देवी जी एवं श्री नागराजा जी की डोलियों के हरिद्वार आगमन, स्वागत, दर्शन, पूजा, जागर, आरती, मकर संक्रांति पर्व पर विशेष कार्यक्रम देवी पसवा (उपासक) द्वारा नवरा दिखाई, हर की पौड़ी में शाही स्नान, प्रसाद, भोजन इत्यादि रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी, सभी सदस्यों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने अपने विचार प्रकट किए, सभा की अध्यक्षता,गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी और संचालन महामंत्री प्रमोद डोभाल एवं बी डी मन्दोलिया ने संयुक्त रूप से किया
सभा में देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्व श्री विध्यादत्त रतूड़ी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखकर सभी सदस्यों ने अपनी विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की।
सभा में मुख्य रूप से संयोजक देवेन्द्र दत्त शर्मा, अध्यक्ष मुकेश जोशी, महामंत्री प्रमोद डोभाल, बी डी मन्दोलिया, उपाध्यक्ष मंहत आदेश गिरी, नागेंद्र पुरोहित, महंत आशीष पुरी, मंत्री मुकेश कोठियाल,राकेश कोठियाल, लता पंत, इन्दू बहुखंडी, सुनीता देवी बहुखंडी, धर्मस्व मंत्री सचिदानन्द भट्ट, सोहन लाल कुकरेती, महंत आशुतोष गिरी, आई टी संयोजक अनुज कोठियाल, सन्तोष सेमवाल उपस्थित थे।