अवैध नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन तेजी से फैलते हुए युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है: कौशिक

0

हरिद्वार। भारतीय हिंदूवाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थनगरी हरिद्वार की गली मोहल्लों में अवैध रूप से निरंतर पनप रहे चरस, स्मैक, अवैध शराब, जुआ सट्टा, एवं वेश्यावृत्ति जैसे अवैध धंधे अत्यंत ही शर्मनाक, दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है !
उन्होंने कहा कि पौराणिक तीर्थनगरी हरिद्वार का संपूर्ण विश्व में अति विशिष्ट महत्व है! परंतु जिस तरह हरिद्वार में अवैध नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन तेजी से फैलते हुए युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ्त में ले रहा है यह हरिद्वार के भविष्य के लिए अत्यंत ही दुखद एवं खतरनाक है ! उन्होंने कहा कि शाम ढलते ही गंगा के घाटों एवं फुटपाथों पर नशा किए हुए नशेड़ी आपस में लड़ते हुए एवं यात्रियों के साथ लड़ते झगड़तै दिखाई देते हैं !उन्होंने कहा कि गंगा किनारे प्लेटफार्म पर शाम ढलते ही भिखारी एवं नशेड़ियों का कब्जा हो जाता है जिस कारण शाम के समय गंगा किनारे प्लेटफार्म पर इवनिंग वॉक पर जाने वाले स्थानीय निवासियों मैं भी भय व्याप्त रहता है! उन्होंने कहा कि हरिद्वार में संपूर्ण विश्व के तीर्थयात्री बड़ी श्रद्धा भक्ति से मां गंगा की पूजा अर्चना एवं स्नान हेतु आते है! परंतु यहां आने वाले तीर्थ यात्री हरिद्वार की क्या छवि लेकर वापस जाएंगे यह अत्यंत ही गंभीर एवं विचारणीय विषय है! उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार का पौराणिक ग्रंथों मैं वर्णन एवं उल्लेख मिलता है ! परंतु जिस तरह दिन प्रतिदिन अवैध नशे एवं वेश्यावृत्ति जैसे घिनौने धंधे नासूर के रूप में फेलकर पौराणिक तीर्थनगरी हरिद्वार की धार्मिक संस्कृति एवं पवित्रता को नष्ट एवं कलंकित कर रहे है इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा !उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार की धार्मिक संस्कृति, पवित्रता, एवं पौराणिकता की रक्षा के लिए जल्द ही बृहद स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share