प्रोत्साहन के लिए अनूठा प्रयोग है हौसलों की उड़ान

0

हरिद्वार। नेशनलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड द्वारा हर वर्ष दिव्यांगों को उनकी प्रतिभा परिचय प्रोत्साहन के लिए और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियां के लिए सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । हर वर्ष की भांति इस बार यह कार्यक्रम एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में आयोजित किया गया । नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट और जिला अध्यक्षा सुश्री सुदेश आर्या के संयोजकत्व में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय मर्म चिकित्सा के ख्याति प्राप्त डॉक्टर पूर्व कुलपति सुनील जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा की मर्म चिकित्सा के द्वारा दिव्यांगों को काफी प्रतिशत तक स्वस्थ किया जा सकता है और इसमें वह अपना सहयोग देने को तैयार हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि इनके सहयोग और प्रोत्साहन के लिए हर प्रकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किए जाने की आवश्यकता है और वह सदैव इसके लिए तत्पर हैं। राजनीतिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश जमदग्नि ने भी अपने उद्बोधन में हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कालेज प्रधानाचार्य सुनील बत्रा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में जहां स्वस्थ शरीर के खिलाड़ीयों के प्रदर्शन से हम एक स्वर्ण नहीं ला सके वहीं हमारे दिव्यांग जनों ने पदकों की झड़ी लगा दी थी। विशिष्ट अतिथियों में ज्योतिषाचार्य प्रदीप जोशी एवं सामाजिक कार्यकर्ता विशाल गर्ग ने भी सहयोग के आश्वासन दिए।
हौसलों की उड़ान इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित विभिन्न विधाओं में कुशल दिव्यांगजन उनके गुरुजन अभिभावक और नगर के गणमान्य नागरिक, प्रेस क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े अनेक पदाधिकारी लोग भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए । नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स द्वारा हौसलों की उड़ान इस तरह का कार्यक्रम है जो वास्तविक रूप से बहुत ही प्रेरणादायक उद्देश्यपरक है। आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिव्यांगजनों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।‌
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और दिव्यांग जनों का हौसला अफजाई के लिए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share