बेटियों की उन्नति के लिए उन्हें कैरियर काउंसिलिंग तथा आत्म रक्षा के गुर सिखाए जाएं: जिलाधिकारी

0

हरिद्वार 26 सितम्बर 2024- बेटियों की उन्नति एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कैरियर काउंसिलिंग तथा आत्म रक्षा के गुर सिखाए जाये। यह बात जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं टास्क फॉर्स की बैठक लेते हुए कही।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त योजना के अन्तर्गत तथा विभागीय संसादनों का बेहतर ढ़ंग से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की दिशा में कार्य किया जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि पीसी पीएनडीटी एक्त के अन्तर्गत अल्ट्रासाउण्ट सेन्टरों की रेण्डमली चैकिंग की जाये तथा पीसीपीएनडीटी के अन्तर्गत गठित टास्क फॉर्स से प्रतिमाह प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये ताकि जनपद में एक भी गर्भपात की घटना न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि किशोरियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जायें तथा सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं के लिए कार्यशालाएं आयोजित कर जागरूक किया जाये। उन्होंने कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों, अल्पसंख्यकों जनजातीय क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देश बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, एपीडी नलिनीत घिल्डियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सेहगल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share