अक्टूबर माह में भी ग्रीष्मकालीन समय अनुरूप विद्यालय संचालन यथावत रखने को सीईओ को पत्र लिखा
*रुड़की* उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार चौधरी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर अक्टूबर माह में भी विद्यालय का संचालन यथावत रखने तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों में अध्यापक को लगाए जाने से विद्यालय संचालन में दिक्कतों की बाबत पत्र लिखा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी,हरिद्वार को लिखे पत्र में संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर माह में शीतकालीन समय हो जाता हैं लेकिन जनपद हरिद्वार की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए भीषण गर्मी के चलते अभी शीतकालीन समय लागू करना उचित नहीं होगा। उन्होंने मांग की हैं की छात्र हित में अक्टूबर माह में भी ग्रीष्मकालीन समय अनुरूप विद्यालय संचालन यथावत रखा जाए।
उन्होंने मांग की है कि जनपद में विभिन्न प्रकार के एनजीओ द्वारा संचालित गोष्ठियों, डाइट प्रशिक्षणों में शिक्षकों के लगातार प्रतिभाग करने के कारण विद्यालय के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। कई बार तो एक ही अध्यापक को एक से अधिक बार प्रशिक्षण में शामिल होना पड़ रहा है जिससे विद्यालय के संचालन में बेहद दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकार के प्रशिक्षणों में ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए ताकि विद्यालय के संचालन में कोई दिक्कत ना आए।