छात्र-छात्राओं ने सड़कों के किनारे से कूड़ा करकट इकठ्ठा कर बड़े बैगो में भरकर निगम की गाड़ियों में भरकर रवाना किया

0

देहरादून। दून की सड़कों के किनारो पर पर्यटकों द्वारा चलती गाड़ियों के शीशों से फेके गए पॉलिथीन बैग,कांच प्लास्टिक की बोतलें,चिप्स के खाली पैकेट, कागज आदि भी स्मार्ट सिटी को दागदार बनाने में जुटे हैं। अंत्येष्टि के बाद फेके गए कपड़े,रिजाई गद्दे,देवी देवताओं की टूटी मूर्तियां,हाथों के दस्ताने,प्लास्टर के टुकड़े नागरिकों में जागरूकता की कमी के प्रमाण हैं।

राजधानी को कूड़ा मुक्त बनाने हेतु सरकारी तंत्र और दूनवासियों को एक साथ नई पहल करनी होगी। यह उद्गार राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, युवाओ की संस्था मैड के वालंटियर छात्र-छात्राओं द्वारा रायपुर रोड पर आयोजित सफाई अभियान के समापन पर, संयुक्त नागरिक संगठन के प्रतिनिधियों ने व्यक्त किये। इस प्रयास में सड़कों के किनारे से कूड़ा करकट इकठ्ठा कर बड़े बैगो में भरकर निगम की गाड़ियों में भरकर रवाना किया गया। अभियान के समापन में समाजसेवियों द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इन्होंने कहा वरिष्ठ नागरिक मैड से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं और भावी अभियानों में प्रोत्साहन देने हेतु सहयोगी बनकर मनोबल बढ़ाने का लगातार प्रयास करते रहेंगे। अभियान में मैड के संचित खंडवाल, दीपांशुवर्मा, अम्बिका,निषाद,अर्पितगर्ग,
अक्षिता सजवाण, रचना, अर्णवनेगी, प्रिंसकपूर, यशसिंघल, मानवी नेगी तथा समाज सेवियों में डॉक्टर शैलेंद्र कौशिक,नवीन सडाना,अवधेश शर्मा, विनोद नौटियाल,एडवोकेट रविसिंह नेगी, गिरीशचंद्र भट्ट,लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, सीएस नेगी,प्रदीप कुकरेती आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share