प्राचीन राजघाट पर “जीर्ण शीर्ण हुए घाट का निर्माण एवं रेलिंग” निकट ही स्थित “श्मशान घाट पर प्लेटफ़ार्म” निर्माण हेतु पत्र लिखा
हरिद्वार। कनखल स्थित श्मशान घाट पर घाट आदि निर्माण व अन्य रखरखाव की आवश्यकता है वहीं बैरागी कैंप की ओर से घाट को जोड़ने वाली पुलिया के चौड़ीकरण व मजबूत निर्माण की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है,
वहीं प्राचीन राजघाट पर “जीर्ण शीर्ण हुए घाट का निर्माण एवं रेलिंग” निकट ही स्थित “श्मशान घाट पर प्लेटफ़ार्म” निर्माण हेतु रामकुमार मिश्रा
महामन्त्री, श्मशान विकास समिति रजि ने मुख्यमन्त्री को सम्बोधित पत्र लिखा है,
श्री मिश्रा का सम्बोधन इस प्रकार है —
श्री पुष्कर सिंह धामी जी
माननीय मुख्यमन्त्री
उत्तराखण्ड शासन
देहरादून।
विषय:-प्राचीन राजघाट पर “जीर्ण शीर्ण हुए घाट का निर्माण एवं रेलिंग” निकट ही स्थित “श्मशान घाट पर प्लेटफ़ार्म” निर्माण हेतु।
~~~~~~~~~~~~~
मान्यवर्
आदि प्राचीन दक्ष नगरी कनखल जनपद हरिद्वार पर कनखल , ज्वालापुर एवं आसपास के श्रद्धालु प्रतिदिन स्नान हेतु आते हैं, पर्व के समय हर की पौड़ी पर अत्त्यधिक भीड़ होने एवं वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण हज़ारों की संख्या में स्नान हेतु श्रद्धालु आते हैं, उक्त घाट पर सीढ़ियाँ टूटी एवं सुरक्षा हेतु पाइप की रेलिंग न होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,साथ ही लगते हुए श्मशान घाट पर मृतकों को स्नान हेतु प्लेटफ़ार्म न होने से अत्त्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
मान्यवर्
आने वाले दशहरे के दिन गंगा बन्दी होने जा रही है,ऐसी स्थिति में गंगा बन्दी के दौरान राजघाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु टूटी हुई सीढ़ियों का पुन:निर्माण एवं रेलिंग तथा साथ ही लगते हुए श्मशान घाट पर मृतकों को स्नान हेतु गंगा किनारे प्लेटफ़ार्म निर्माण के आदेश प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय:-
रामकुमार मिश्रा
महामन्त्री
श्मशान विकास समिति रजि.
कनखल (हरिद्वार)
मो,9837072220
9520992280