मलबा आने से दो गौशाला और चार मकान क्षतिग्रस्त, घरों के आगे लगे मलबे के ढेर
चमोली। गुरुवार देर रात जिले के पगनो गांव में बारिश होने पर फिर मलबा आ गया। जिससे दो गौशाला और चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घरों के आगे मलबे के ढेर लग गए हैं। ग्रामीण रात में जान बचाकर भागे। स्थानीय निवासी बदरी प्रसाद सुंदरियाल ने बताया कि बारिश के बाद अचानक गांव में मलबा आ गया। रात भर ग्रामीण इधर-उधर जान बचाते भागते रहे। यहां रह रहे परिवार खतरे के बीच जिंदगी गुजार रहे हैं। इससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। खेत, खलियान, रास्ते सब मलबे से भरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोपहर उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर कुछ परिवार जोखिम वाले घरों में ही रहने को मजबूर हैं। को तो मलबा आने का पता चल रहा है, लेकिन रात को यदि बारिश होती है तो कोई भी सो नहीं पाता है।