शहीद श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया
देहरादून, soulofindia, आज 25 जुलाई 2024 को लिल० प्रो० विद्यालय में श्री देव सुमन जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथि के रूप में *मैती* आंदोलन के संस्थापक पद्मा श्री कल्याण सिंह रावत जी उपस्थित थे । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। इस समारोह के अंतर्गत स्वतंत्रता से पहले के श्री सुमन देव जी के त्याग और बलिदान की भावना को लिल० प्रो० के छात्रों द्वारा बड़े सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया । जिसमें कि कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने अन्य गतिविधियों जैसे समूह गान, नृत्य, जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों के प्रदर्शन से कार्यक्रम के अतिथि श्री कल्याण सिंह रावत जी बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने श्री देव सुमन जी के त्याग और बलिदान की कहानी अथवा पेड़ों का हमारे जीवन में महत्व के बारे में अत्यधिक महत्वपूर्ण जानकारी देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसके अतिरिक्त माननीय श्री कल्याण सिंह रावत जी द्वारा विद्यालय के उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने शैक्षणिक अथवा अन्य कला के क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों द्वारा प्रदर्शन की बहुत सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका महोदया श्रीमती रुचिका राणा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री कल्याण सिंह रावत जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का अंत विद्यालय के मुख्य अतिथि श्री कल्याण सिंह रावत जी, विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती रुचिका राणा जी तथा लिल० प्रो० विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती पूजा राणा द्वारा वृक्षारोपण के साथ किया गया।