देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास संस्कृति मंत्रालय की बेवसाइट पर अपलोड किया जा रहा है
*सेनानी परिवार अपनी संयुक्त शक्ति का एहसास सरकार को कराएं – रघुवंशी*
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशा रघुवंशी छत्तीसगढ़ प्रवास में रायपुर पहुंचे, जहां उनका स्वागत अशोक रायचा, सुरेश मिश्रा, डॉ श्रीमती मुक्ति बैस, प्रो. किशोर कुमार अग्रवाल, महेश दुबे, शैलेन्द्र कुमार राठौर, राजेन्द्र चतुर्वेदी तथा चन्द्रकान्त पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ देकर तथा मालाएं पहनाकर किया।
होटल उदयदीप में आयोजित बैठक में सेनानी परिवारों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने सेनानी परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की पहल पर भारत सरकार द्वारा देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों का इतिहास संस्कृति मंत्रालय की बेवसाइट पर अपलोड किया जा रहा है, अमृत महोत्सव वर्ष में सेनानी परिवारों को सम्मानित किया गया तथा देशभर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम के शिलापट्ट लगाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि *हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम* अभियान से सेनानी परिवारों की संयुक्त शक्ति का एहसास सरकारों को होने लगा है। यदि इसी तरह देशभर के सेनानी परिवार इस कार्यक्रम को गंभीरता से लेकर सेनानी परिवारों को संगठित करने में सफल हो जाएं, तो ही हम अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान तथा अपने अस्तित्व की रक्षा करने में सफल होंगे, उन्होंने हर जिले तथा हर प्रान्त के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का जीवन परिचय तथा उनके परिवारों का विवरण पुस्तक रूप में प्रकाशित करने की प्रेरणा दी। प्रो किशोर कुमार अग्रवाल ने इतिहास प्रकाशन के संदर्भ में प्रगति की जानकारी दी। डॉ मुक्ति बैस ने उत्तराखंड तथा असम सरकारों की भांति छत्तीसगढ़ सरकार से भी सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा तथा लोक सभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर अपना अधिकार पत्र सौंपने के लिए कहा।
इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्य अशोक कुमार रायचा ने पूरे छत्तीसगढ़ के सेनानी परिवारों को हर महीने प्रथम रविवार 10 बजे 10 मिनट अपने पूर्वजों के नाम अभियान के माध्यम से संगठित करने के लिए सम्पर्क करने की विधिवत योजना बनाने के लिए कहा। बैठक के अन्त में सुरेश कुमार मिश्रा ने बैठक में शामिल परिवारों के प्रति आभार प्रकट किया।