गरीबों को शीघ्र मिलेगा सस्ता इलाज: बी पी गुप्ता
** हरिद्वार। भारत विकास परिषद की जगदंबा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गरीब लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सैलाकुईं में एक आधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराया जाएगा।
शनिवार की देर शाम शिवालिक नगर में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव सेवा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परिषद ने स्वस्थ्य भारत का मिशन पूरे भारतवर्ष में शुरु किया हुआ है। सेलाकुई होप टाउन की आबादी लगभग 2.5लाख की है और यहा पर अधिकांश मजदूर वर्ग की आबादी निवास करती है। जब यह हास्पिटल बन कर तैयार हो जाएगा तो गरीब तबके को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।इस अवसर पर जगदंबा ट्रस्ट के संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज एवं डॉक्टर रविंद्र कपूर ने बताया कि आम जन की सेवा का यह मिशन प्रांत में एक अनोखी शुरुआत है । ट्रस्ट के महामंत्री कृष्ण कुमार अरोड़ा ने कहा कि अर्जुन भारद्वाज ने जो भूमि सेवा के लिए हमें दी है उस पर आगामी कुछ ही माह में गरीब लोग के लिए प्राथमिक चिकित्सा शुरु कर दी जायेगी। सभा का संचालन ट्रस्ट सदस्य एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान ने किया। मीडिया प्रभारी एवं ट्रस्टी अमित कुमार गुप्ता एवं अभय कश्यप, आदि उपस्थित रहे।