गुजिया वितरित कर झुग्गी-बस्ती वासियों संग मनाई होली

0

सोल ऑफ इंडिया, हरिद्वार, मार्च 26

एक प्रेरक संदेश देते हुए होली पर्व के अवसर पर शहर के युवाओ ने भगत सिंह चौक के समीप रविवार को झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रहने वाले लोगो,बच्चो ,महिलाओं के साथ होली खेली।इस अवसर पर गुजिया मिष्ठान वितरण भी झुग्गी झोपड़ी वासियों के लिए किया गया।

बच्चे व महिलाएं गुलाल रंग लगाकर साथ ही गुजिया खाकर खुश नजर आए। कई बस्ती वासी युवाओं की इस आत्मीयता और होली के पल उनके साथ साझा करने की पहल से भाव विभोर नजर आए।

युवा गायिका और कोरियोग्राफर अनन्या भटनागर ने बताया की हर माह वे स्वैच्छिक रूप से धनराशि जमा करते है ताकि जरुरतमंद झुग्गी झोपड़ी के बच्चो के लिए कुछ योगदान कर सके। साथ ही कहा की उपेक्षित वर्ग के उत्थान के लिए वे लगातार प्रयासरत रहती है।

लेखन से जुड़े संदीप रावत ने बताया की वे विगत 3-4 वर्षो से हर महीने सामाजिक प्रकल्प करते है जिसमे शिक्षा, साफ सफाई, जागरूकता और त्योहार आदि में झुग्गी झोपड़ी बस्ती में ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं।

योग से जुड़ी काजल के अनुसार उन्हें जरूरत मंद लोगो के लिए योगदान कर मन की संतुष्टि मिलती है।

गौ सेवा वा सामाजिक गतिविधियों से जुड़ें युवा अभिषेक भगत ने बताया की 40 से ज्यादा युवा सदस्य इस सामाजिक कार्य में जुड़े हुए हैं।

मिष्ठान वितरण के अवसर पर वॉलंटियर आर्यन बक्शी, प्रिया,निहारिका ,प्रेरित ओजस आदि सदस्य मौजूद रहे।बैंगलोर से मनीषा राणा द्वारा किए गए इस होली कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग के लिए भी टीम सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।

युवाओं की इस पहल को नेहरू युवा केंद्र के श्री सुखबीर ने काफ़ी सराहना की।कहा की इसी तरह हमारी युवा पीढ़ी समाज के निचले जरुरतमंद तबके के लिए प्रयासरत रही तो भारत देश सही मायनो में समृद्ध राष्ट्र वा विश्व गुरु बन जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share