अधिवक्ता डॉ अरविंद श्रीवास्तव की पुस्तक दंगे का विमोचन हुआ

0

Haridwarnews, soulofindia
Editor- Suryakant belwal

अधिवक्ता डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव की पुस्तक दंगे का ऑनलाइन गोष्ठी के माध्यम से विमोचन किया गया है। पुस्तक का संयुक्त विमोचन प्रसिद्ध एंकर स्मृति आनंद शर्मा ने किया।
दंगे पुस्तक के लेखक अरविंद श्रीवास्तव करीब 23 वर्षों में वकालत के पेशे से जुड़े हुए हैं। उनके कानूनी व सामाजिक सामाजिक मुद्दों पर लिखी गई तीन पुस्तकों का पूर्व में प्रकाशन हो चुका है। जिसमें बताया गया कि किस तरह डॉक्टर अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के लिए गए साक्षात्कार इंडिया पॉलिसी फाउंडेशन में प्रकाशित पुस्तक’मैं भी नारी हूं”में शामिल किया गया। इसके अलावा डॉ श्रीवास्तव ने बलात्कार जैसी सामाजिक बुराई पर पुस्तक “मैं निर्भया हूं..?” लिखी। इस पुस्तक के लिए लिए उन्हें उकियूतो प्रकाशन हाउस ने बेस्ट संकलन से नवाजा था। वहीं, “हां! मैं विवादित हूं…?” पुस्तक के लिए भी उन्हें साहित्य रत्न पुरस्कार व डॉक्टरेट की मानव उपाधि से सम्मानित किया गया है।
पेशे से वकील डॉ श्रीवास्तव ने शोषित व निर्धन महिलाओं को उनके न्यायिक व सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए रूल एंड लॉ जस्टिस सोसायटी का गठन किया हुआ है। श्रीवास्तव की इस पुस्तक को ऑनलाइन गोष्ठी के माध्यम से विमोचन कर ग्लोबल तकनीकी के जरिये अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी, उन्होंने कहा कि जो समाज अपना इतिहास याद रखता है उसका भविष्य भय मुक्त अपराध मुक्त बन सकता है । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सचिव अनुराग चौधरी, केके सैनी,कुलवंत सिंह चौहान, अविनाश शर्मा, विनय शर्मा, योगमाया कश्यप,सतीश पवार कई वकीलों ने उन्हें बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share