नशे के खर्च ने बनाया वाहन चोर, गिरफ्तार
हरिद्वार। नशे का खर्च पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चोरियों में लिप्त दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से चुराये गयी चार बाइक भी बरामद की गयी है। जानकारी के अनुसार बीती 17 अक्टूबर को विनीत पुत्र गोपाल निवासी झबरेडा द्वारा ईकृएफआईआर के माध्यम से बताया गया था कि उनकी बाइक झबरेडा मार्केट से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस ने बीते रोज एक सूचना के बाद दो लोगों को दबोच कर उनके पास से चुरायी गयी चार बाइकें बरामद कर ली गयी है। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अक्षय पुत्र ज्ञानचंद निवासी गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर व सचिन पुत्र नन्हा निवासी ग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया। बताया कि वह अपने नशे के खर्चो को पूरा करने के लिये हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहनों को चुराकर उनके मोटर पार्ट्स को औने पौने दामों में बेचते है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी पहले भी चोरी के आरोपों में जेल की हवा खा चुके है।