काॅम्पीटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए सही योजना जरूरी: एन वी
सूर्यकांत बेलवाल
हरिद्वार। सफलता में अकेले कोचिंग की ही नहीं अपितु छात्र व उसके अभिभावकों की बड़ी भूमिका होती है, मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि किसी भी काॅम्पीटिटिव एग्जाम में सफलता के लिए सही योजना जरूरी है।
संस्थान में वार्ता करते हुए एन वी सर ने कहा कि मोशन एजुकेशन 17 सालों में लाखों बच्चों को जेईई और नीट की तैयारी करवा चुका है। कोटा में बच्चों के सलेक्शन के लिए अनुभवी फैकल्टीज से पाठ्यक्रम पूरा करवाकर अपडेट अध्ययन सामग्री और टेक्नोलाॅजी सपोर्ट दी जाती है। यह सुविधा अब हरिद्वार में भी उपलब्ध है। यहां डाउट क्लीयर कर नियमित रूप से टेस्ट करवाए जाते हैं।
फीस को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें सरकार से भी सहयोग की जरूरत, हम कोचिंग संस्थानों से सरकार 18 परसेंट gst लेती है, जबकि यह नहीं लिया जाना चाहिए, हम गरीब वर्ग के बच्चों को लाट्री के माध्यम से और स्कोलेरशिप के माध्यम से मौका देते हैं/ सरकार सहयोग करे तो संस्थान की फीस कम की जा सकती है,
उन्होंने कहा कि केवल प्रवेश लेना ही काफी नहीं है, यह शानदार सिस्टम तभी रिजल्ट देता है जब स्टूडेंट नियमित रूप से कक्षा में आएं। होमवर्क समय पर पूरा करे। बैकलाॅग नहीं बनने दे। रोजाना कोचिंग सहित 12 से 15 घंटे अध्ययन करें। विद्यार्थियों को शिक्षक पर पूरा भरोसा करना चाहिए। शिक्षक को पता होता है कि वह किस तरह से ज्ञान प्रदान करेगा। आत्मविश्वास, ईमानदारी से छात्रों को आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि महंगी लागत से ऐसी मशीन तैयार की गई है जो बच्चे के होमवर्क से स्वयं ही गलतियाँ निकाल लेगी, बता देगी वह कहाँ कमजोर है, उसे क्या सहायता की आवश्यकता की जरूरत है