हादसों का कारण बन रहे पेड़, काटने की मांग उठाई
Hadwani News
शहर में हादसों का कारण बन रहे पेड़ काटने की मांग उठाई गई है। तिकोनिया केनाल रोड मल्ला गोरखपुर हीरा बिहार कॉलोनी में बिजली के तार पेड़ों से घिर गये हैं।
इससे करंट फैलने का खतरा बना हुआ है। समाजसेवी हेमंत गोनिया ने इस संबंध में विद्युत वितरण खंड नगर के अधिशासी अभियंता को अवगत कराया है।
अधिशासी अभियंता ने जल्द ही पेड़ों की लापिंग कराने का आश्वासन दिया है
गोनिया के अनुसार जहां ऐसे पेड़ हैं वहां मंदिर व स्कूल भी है, साथ ही इस क्षेत्र में अक्सर लोगों की आवाजाही रहती है। इस पर अधिशासी अभियंता ने जल्द ही पेड़ों की लापिंग कराने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ विद्युत तारों को छू रहे हैं, ऐसे में विशेषकर बारिश के मौसम में हादसों का खतरा बना है।
हालांकि बिजली महकमा समय-समय पर पेड़ों कि लापिंग कराता है लेकिन क्षेत्र बढ़ा होने के कारण लापिंग शत प्रतिशत नहीं हो पाती।