दो अक्टूबर को स्लम एरिया व सरकारी स्कूलों के बच्चों की प्रतिभा का सम्मान करेगी एनएपीएसआर
Soulofindia
देहरादून/ नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्सएंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) की ओर से निम्नवर्गीय सरकारी स्कूलों एवं स्लम के बच्चों का मनोबल बढ़ाने व उनकी प्रतिभा का सम्मान करने के लिए एक कला प्रतियोगिता का आयोजन दो अक्टूबर, सोमवार को आयुध निर्माणी स्कूल रायपुर देहरादून में किया जा रहा है । इस संबंध में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान एवं आर.पी.फाउंडेशन के चेयरपर्सन डॉ० के.एम.अग्रवाल ने स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती राजश्री के साथ स्कूल मे जाकर शिष्टाचार भेंट कर प्रतियोगिता को स्कूल परिसर मे करने को लेकर निवेदन पत्र सौंपा ।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने बताया यह अनोखी प्रतियोगिता सुबह दस बजे से शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी । जिसमे सरकारी स्कूल के या स्लम के वो होनहार बच्चे अपना भाग्य आजमा सकते हैं जिनमे कुछ हुनर व काबिलियत है, जिसके लिए एक माह से रजिस्ट्रेशन चालू हैं । इसमे प्राइमरी के बच्चे भाग ले सकते हैं । यह अनोखी प्रतियोगिता एकदम निःशुल्क है । प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा । प्रथम, द्वितीय व तृतीय उपहार के अलावा 10 सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किये जायेंगे इसके अलावा 10 सरप्राइज पुरस्कार भी रखे गए हैं जो कि उन बच्चों को दिए जाएंगे जो कुछ विषय प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे ।