शिक्षक ही उन्नत समाज की नींव

0

हरिद्वार। अवनीश क्लासेस के छात्रों ने शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया। स्थानीय जगत इन होटल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों एवं शिक्षकों ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए अपनी श्रंद्धाजलि अर्पित की। इसके उपरांत रंगारंग कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्रों ने उपस्थित शिक्षकों को उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया। वहीं शिक्षकों की ओर से भी छात्रों को आशीर्वचन के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर अवनीश क्लासेस के निदेशक अवनीश चौधरी ने कहा कि मनुष्य के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है और शिक्षित समाज ही राष्ट्र के विकास में प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर सकता है। एक व्यक्ति को शिक्षित बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि शिक्षक उन्नत समाज की नींव है। उन्होंने छात्रों को शिक्षक दिवस के महत्व बताते हुए डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जीवन शैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन; भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति रहे। वे भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उनके इन्हीं गुणों के कारण सन् 1954 में भारत सरकार ने उन्हें सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था। अनिल चौधरी ने कहां की वर्ष 2018 में स्थापित अवनीश क्लासेस में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा औसत फीस लेकर छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है। फीस कम होने के चलते सामान्य परिवार के छात्र भी लाभ उठा रहे हैं। ‌शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का मुख्य श्रेय अन्नू , मन्नू, कृति, आस्था, अनवी,आर्यन, आदित्य , प्रिंस, आदित्य रावत और समस्त अवनीश क्लासेस के विद्यार्थियों को दिया जाता है। सभी शिक्षकों ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया। शिक्षक राहुल चौहान,मनीष शर्मा, विजय वर्मा, लोकेश शर्मा, वैभव शर्मा, वैष्णवी प्रजापति और डायरेक्टर *अवनीश चौधरी* उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अवनीश क्लासेस के 50 से ज्यादा छात्रों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share