नींव के निकट दिखी दरार: रामझूला पुल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद
देहरादून। बंद होने का नाम ले रही बारिश कई पूलों की चूलें हिला रही हैं, खतरा प्रसिद्ध राम झूला पर भी दिख रहा है, भारी बारिश की वजह से नींव के निकट एक दरार आने के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रामझूला पुल पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि गंगा के उफान पर आने की वजह से यह दरार आई है। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम के निर्देश पर राम झूला पुल पर पर्यटकों के आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पर्यटकों को राम झूला पुल पर जाने से रोकना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग ने अगले चैबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। अन्य जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।