एडवोकेट धर्मवीर गुसाईं को हलाल नियन्त्रण मंच उत्तराखंड प्रांत के महामंत्री का दायित्व
हरिद्वार/ आज हलाल नियन्त्रण मंच उत्तराखण्ड की बैठक आयोजित कर एडवोकेट धर्मवीर सिंह गुसाईं, पौड़ी को उत्तराखंड प्रांत महामंत्री के दायित्व की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रान्त अध्यक्ष डा० अरविन्द कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि मंच का कार्य आमजन को जागरूक करने का है, हलाल प्रमाण पत्र देने से होने वाली आय से भारत में अलग अलग तरह की जिहाद कर रहे हैं , हलाल प्रमाणन एक तरह की ऐसी जिहाद है जिससे अन्य सभी जिहाद पोषित होती हैं, इसके अतिरिक्त हिन्दू के सहिष्णु होने का नाजायज लाभ उठाते हुए उन्हें हलाल प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग करने हेतु मजबूर किया जा रहा है। जो कि सहन करने योग्य नहीं है, जिनका वहिष्कार किया जाना आवश्यक है तथा जिसके लिए मंच संकल्पबद्ध है। इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, अमिताभ अग्रवाल एडवोकेट, कृष्ण कुमार सैनी, जिगर श्रीवास्तव, सुदर्शन अग्रवाल, विवेक, राहुल भाटिया, युवराज प्रताप चौहान, अखिलेश डबराल आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रांत महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसाईं ने कहा कि मुझे संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे तन मन धन से निभाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती हिना शर्मा, श्री कृष्ण कुमार सैनी जी एवं प्रवीण चौहान एडवोकेट ने नवनियुक्त प्रांत महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसाईं को बधाई दी ।