भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

0

Soulofindia
हरिद्वार। भारत विकास परिषद समाज में संपर्क,संस्कार,सहयोग, सेवा,समर्पण के संकल्प साथ प्रेरणादायक कार्य कर रही है।परिषद समाज के वंचित व गरीब लोगों के लिए सेवा प्रकल्प के रूप में कार्यरत है।जगजीतपुर कनखल स्थित होटल में भारत विकास परिषद की पंचपुरी शाखा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने अपने विचार रखें।
बीती देर शाम आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति संगठन के प्रति समर्पित रहकर ही मानव व समाज के लिए सेवा भाव को पूर्ण कर सकता है। परिषद के कार्यकर्ता अपने कार्य में व्यस्त रहने के बावजूद वंचित व गरीब लोगों की सहायता कर रहे हैं।परिषद समाज के गरीब व वंचित लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं।
उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी व कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता ने कहा कि परिषद एक अराजनैतिक संगठन है। जो वर्ष 1962 से समाज के वंचित व गरीब लोगों के लिए कार्य करता आ रहा है। उन्होंने परिषद के इतिहास व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पंचपुरी शाखा के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए संगठन की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।
इससे पूर्व कार्यक्रम में अधिष्ठान अधिकारी व प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंहल ने अध्यक्ष कुशल पाल सिंह चौहान,
सचिव – संजीव कुमार लाम्भा, कोषाध्यक्ष लाल सिंह , संगठन सचिव डॉक्टर शिव कुमार चौहान, समन्वयक द्विजेंद्र पंत,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष – निखिल वर्मा
कनिष्ठ उपाध्यक्ष – सचिन कुमार
संयुक्त सचिव – वैभव दत्ता,

कार्यकारिणी सदस्य – विकास देशवाल
नए सदस्य – ललित जोशी, वी पी सैनी , मयंक पोखरीयाल एवं विधा सागर शर्मा को नवनियुक्त कार्यकारिणी की शपथ दिलावाई। प्रांतीय सचिव मनीषा सिंहल परिषद के विषय में विस्तार से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद का परिवार निरंतर विस्तार ले रहा है। हमें आज ऊर्जा और जल संरक्षण पर मिल कर काम करने की आवश्यकता है, हम सबको इसकी शुरुआत आज से ही करने का संकल्प लेंना चाहिए। प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन ने कहा कि हम सभी आधुनिकता की अंधी दौड़ में शामिल होने को ही जिंदगी समझ बैठे हैं और अपनी जड़ों से दूर होते जा रहे हैं। समाज में दिशा हीन लोगों को उनके कर्तव्यों का बोध करवाना भी परिषद का मुख्य उद्देश्यो में से एक है। परिषद महिलाओं के उत्थान और स्वास्थ्य को लेकर जागरूक अभियान चला रही है। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश,प्रांतीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता, महिला संयोजिका सुगंध जैन,प्रांतीय सचिव मनीषा सिंहल, संगठन सचिव ललित पांडे, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम में विनोद चौधरी, ठेकेदार धर्मपाल सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, श्रीमती सीमा चौहान, सुशील कुमार शर्मा, योगेश सिंहल, एस के शर्मा, तुषार गौतम आदि ने नवीन कार्यकारणी सदस्यों का स्वागत किया। जबकि प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत, माल्यापर्ण ,बुके एवम स्मृति चिन्ह देकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share