होमगार्ड्स हेल्प डेस्क’ की हर की पौड़ी पर हुई स्थापना

0

उत्तराखंड होमगार्ड्स कमाण्डेन्ट जनरल केवल खुराना के अथक प्रयासों एवं समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन में चारधाम यात्रा जनपदों के बाद हरिद्वार हर की पौड़ी पर ‘होमगार्ड्स हेल्प डेस्क’ की शुरूआत की गई|
हरिद्वार में देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों से देवभूमि में घूमने तथा दर्शन करने आये दिव्यांगजनों, वृद्ध व असहाय श्रद्वालुओं/यात्रियों का आवगमन लगा रहता है| आने वाले समय में कावड़ मेले में भी इसकी स्थापना मिल का पत्थर सावित होनी है |
हर की पैड़ी निकट “होमगार्ड्स हेल्प डेस्क” की स्थापना गौतम कुमार, मण्डलीय कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स गढ़वाल मण्डल/जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स हरिद्वार द्वारा की गयी|
श्रद्धालुओं को अपने संदेश में गौतम कुमार नें कहा कि 10 साल तक के बच्चे के गले में मोबाइल नंबर नाम लिख कर छोड़े ताकि खोने पर दिए गए नंबर पर सम्पर्क किया जा सके|
शुभारम्भ करने के दौरान ही एक 3 साल का बच्चा अपने माता पिता से बिछड़ गया था जिसे उसके माता पिता से मिलवाया गया| बच्चें के पापा अमर तोमर और मम्मी रीता तोमर बच्चे को पाकर फुले नही समाये उन्होंने हरिद्वार होमगार्ड्स विभाग का आभार व्यक्त किया l इसके अतिरिक्त एक बुजुर्ग महिला जिन्हे चलने में परेशानी हो रही थी उनके लिए व्हील चियर की व्यवस्था कराई गई.
“होमगार्ड्स हेल्प डेस्क” शुभारम्भ के अवसर पर वहां के स्थानीय मीडियाकर्मियों के साथ-साथ कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। जिनमें प्रमोद सिंह, जितेन्द्र सिंह कैन्तुरा, गम्भीर सिंह बिष्ट, ब्लॅाक आर्गनाईजर, बबीता पुनेड़ा, हवलदार प्रशिक्षक तथा मुकेश कुमार अवैतनिक कम्पनी कमाण्डर एवं प्रकाश नाथ, अतर सिंह अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर, “होमगार्ड्स हेल्प डेस्क” में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड्स जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share