जमीन पर नींद ले रहे परिवार को जहरीले साँप ने डसा
तीन सदस्यों को सांप ने काट लिया। इससे मां-बेटे की मौत वहीँ हो गई
छत्तीसगढ़/अंबिकापुर। कई बार जमीन पर सोना आरामदायक लगता है पर कभी ये जानलेवा भी साबित हो सकता है, बीते दिवस यहाँ कुछ ऐसा ही हुआ, थक कर जमीन पर ही नींद ले रहे सरगुजा जिले के गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सांप ने काट लिया। दुःखद यह कि इससे मां-बेटे की मौत वहीँ हो गई है, जबकि महिला के पति की हालत गंभीर बताई गयी है। इन्हे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार, ग्राम कतकालो में गुरुवार की रात किसी के घर में शादी थी। जिसमें शामिल होने के लिए 48 वर्षीय विजय मांझी अपनी 45 वर्षीय पत्नी सुमित्रा और 25 वर्षीय बेटे राम को साथ लेकर गया हुआ था। शादी में तीनों ने खाना खाने के बाद वापस घर लौट आए। देर हो जाने के कारण तीनों थक कर जमीन पर ही सो गए थे। पर उन्हें क्या पता था कि उनके पीछे आज सांप के रूप में काल लगा है, देर रात घर में घुसे जहरीले सांप ने तीनों को नींद में काट लिया। तीनों को भनक तक नहीं लगी। जाग
शुक्रवार सुबह महिला सुमित्रा मांझी अपने घर में मृत पाई गई। वहीं पिता विजय और बेटे शहद राम की हालत बहुत गंभीर थी। उनके गले में भी बहुत दर्द हो रहा था। ग्रामीणों ने पिता और बेटे को सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बेटे ने भी थोड़ी देर के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि, किसी को भी नहीं पता था कि, उन्हें सांप ने डसा है, डॉक्टरों की जांच के बाद इस बात की पुष्टि हुई है।
फोटो साभार