2000 का नोट भविष्य में लीगल टेंडर नहीं रहेगा, नागरिक संगठन ने किया स्वागत
Soulofindia
हरिद्वार/ अब 2000 का नोट चलन से बाहर हो जायेगा, 23 मई से 30 सितम्बर 2023 तक ये नोट बदले जा सकते हैं, भारी मात्रा में काले धन के रूप में जमा हो जाने की आशंका इस बड़े नोट को बंद करने की वजह हो सकती है/
वहीं संयुक्तनागरिकसंगठन द्वारा भारतीय रिर्जव बैंक के 2000 रुपये का नोट जारी नही करने और अब दो हजार रुपये के पुराने नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने के फैसले को जनहित मे बताते हुए मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है।आशा व्यक्त की है इससे भूमाफियाओ काली कमाई का पैसा जमा करने वाले देश द्रोहियों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।