गेहूँ फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया
टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा ग्राम बिडकोट, राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र चोपड़ियाली में गेहूँ फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया गया। रैण्डम आधार पर चयनित प्रथम खेत संख्या 520 में 30वर्ग मीटर प्लाट में गेहूं की बालियों का तोल 17.530ाह व द्वितीय खेत संख्या 590 15.850ाह उपज प्राप्त हुई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्रॉप कटिंग प्रयोग से उपज का आंकलन तैयार किया जाता है। इस मौके उपजिलाधिकारी टिहरी अपूर्वा सिंह, तहसीलदार टिहरी आशीष घिल्डियाल, सहायक भूलेखाधिकारी गिरीशचन्द्र पोखरियाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी विपिन रतूड़ी, राजस्व निरीक्षक चम्बा ओमप्रकाश नौटियाल, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।