सतोपंथ, जिंदा स्वर्ग जाने के मार्ग का 2nd लास्ट पड़ाव , भीम ने अपनी देह यही त्यागी थी
बद्रीनाथ केदारनाथ की यात्रा तो हज़ारो प्राणी करते है , परंतु सतोपंथ स्वर्गा रोहणी की यात्रा चंद प्राणी ही कर पाते , हमे ज्ञात है कि स्वर्ग आपको आपके कर्म ले जाते है , परंतु धरती पर एक मार्ग ऐंसा भी है जहाँ से जिंदा स्वर्ग जाया जा सकता है , ओर 5भाई पांडव मे से युधिष्ठिर इसी मार्ग से जिंदा स्वर्ग गये सशरीर स्वर्ग जाने के मार्ग उत्तराखंड के बद्रीनाथ से प्रारम्भ होता है , उसमे ये सरोवर पड़ता है , यही भीम ने अपनी देह त्यागी थी , माना जाता है इस सरोवर का पानी इतना साफ है कि यहाँ तिनका भी पड़ जाय तो पंछी उसे अपनी चोंच से उठा कर बाहर फेंक देता है

साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share