रक्तदान शिविर में एक हजार से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान
Soulofindia
हरिद्वार। प्रेम नगर आश्रम मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में चल रहे रक्तदान शिविर के दूसरे दिन 1000 से भी ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया।
मानव सेवा उत्थान समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश, हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट एवं राजकीय हॉस्पिटल, रुड़की के डॉक्टरों मरीजों के सहयोग से रक्तदाताओं के स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत रक्त युनिट एकत्र की गई। इसके पूर्व गुरुवार को एप्स दिल्ली और हार्मिलाप राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें करीब 800 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया था। शुक्रवार को रक्तदान शिविर के दूसरे दिन प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन भाई ने रक्तदान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस मौके पर पवन भाई ने कहा कि रक्तदान समय की मांग है। आकस्मिक चिकित्सा के द्वारा मरीजों के परिजनों को रक्त की बूंद एकत्र करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में रक्तदान शिविर के माध्यम से उपलब्ध रक्त के द्वारा ही मरीजों की जान बचाई जाती है। इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान शिविर में भाग लेकर दान करना चाहिए। आश्रम के सचिव रमणीक भाई ने बताया कि दो दिवसीय रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक करीब एक हजार से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया है। वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश पांडे ने कहा कि वह भी समय-समय पर रक्तदान करते आए हैं। रक्तदान करने से जहां दूसरे के जीवन को बचाया जा सकता है वहीं यह स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। दान करने से कई प्रकार की बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है।