ध्रुव हॉस्पिटल तक पक्का सड़क की मांग , धरना प्रदर्शन की चेतावनी
नेशनल हाईवे से ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल तक 500 मीटर पक्के सड़क की मांग
हरिद्वार। ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के संचालक बाबा बालक दास में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पत्र देकर नेशनल हाईवे से ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल तक 500 मीटर का पक्का सड़क बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा सड़क नहीं होने से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पूर्व में सतपाल महाराज सड़क बनवाने का आश्वासन भी दे चुके हैं।
गौरतलब है कि नजीबाबाद रोड स्थित ग्राम सज्जनपुर पीली, थाना श्यामपुर क्षेत्र में स्थित श्री ध्रुव चेरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल ले संचालक/ प्रबंधक बाबा बालक दास महाराज ने मरीजों की सुविधा के लिए हाईवे से हास्पिटल के बीच 500 मीटर का पक्का सड़क निर्माण कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पत्र सौंपकर सड़क निर्माण कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा 18 मई 2022 को माननीय सतपाल महाराज ने ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड योजना का शुभारंभ किया था। इस मौके पर उन्होंने शीघ्र ही सड़क निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में हरिद्वार में आयोजित होने वाले सद्भावना सम्मेलन में शिरकत के लिए हरिद्वार में मौजूद सतपाल महाराज से मिलकर एक बार फिर सड़क निर्माण कराने की मांग करेंगे। बाबा बालक दास महाराज ने कहा कि हॉस्पिटल तक आने-जाने के लिए कोई मुख्य मार्ग की सुविधा नहीं है। ऐसे में स्टोन क्रेशर मार्ग आने-जाने के लिए बनाए हुए संकरे मार्ग से ही मरीजों को भी आना- जाना पड़ता है। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। ऐसे में मरीजों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए वे लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करते चले आ रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।जल्द ही सड़क की मांग पूरी नहीं होने पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।