दिव्यांग बहन को भाई डोली में बिठाकर exam सेंटर ले गए
Soulofindia
पिथौरागढ़/ उत्तराखंड् के पिथौरागढ़ जिले में बोर्ड की परीक्षा दिलाने बहन को डोली में ले जाते भाई ने दिल जीत लिया और बहन के जज्बे ने सन्न कर दिया दिलो दिमाग को, दरसल पिथौरागढ़ जिले के ग्राम चमाली निवासी पारस कोहली, उनकी बहनें सानिया और संजना इंटर कालेज चमाली में पढ़ते हैं पारस और सानिया क्लास 12वीं जबकि संजना 10वीं की बोर्ड परीक्षा दे रही हैं, दिव्यांग संजना चलने-फिरने में असमर्थ है परीक्षा केंद्र उनके गांव से 14 किमी दूर जीआईसी शैलकुमारी में बनाया गया है,परीक्षा के लिए संजना, पारस और सानिया ने लोधियागैर में कमरा लिया है। संजना को यहां से करीब आधा किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र ले जाने के लिए पारस, सानिया और उनके रिश्तेदार आकाश डोली का सहारा लेते हैं। भाई बहन का रिश्ता अटूट होता है बहन चल नहीं सकती तो उसके भाई इस तरीके से उसको स्कूल लाते हैं/
दिल से नमन है ऐसे भाईयो को
साभार
.