हनुमान की भक्ति और शक्ति की महिमा अपरंपार

0

श्री बालाजी धाम में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव समारोह
Soulofindia

हरिद्वार। जगजीतपुर – जमालपुर रोड पर फुटबॉल ग्राउंड के समीप राज विहार कॉलोनी में स्थित श्रीबालाजी धाम सिद्धबली हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ की गई इसके बाद हनुमान जी का विशेष शृंगार किया गया छप्पन भोग लगाने के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि हनुमान की भक्ति और शक्ति की महिमा अपरंपार है भक्ति से उन्होंने भगवान राम के हृदय में अपनी विशेष पहचान बनाई। वहीं अपनी शक्ति से बड़े-बड़े असुरों का संहार किया। उन्होंने कहा हनुमान को जीवित देवता की संज्ञा दी गई है जो सदैव संकट में भक्तों की मदद के लिए मौजूद रहते हैं। कार्यक्रम के दौरान मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि जगजीतपुर में श्री बालाजी धाम आस्था का एक प्रमुख केंद्र बन गया है स्वामी आलोक गिरी की प्रेरणा से वर्ष बार यहां धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी रहता है स्थानीय लोगों को एक साथ जोड़ कर आगे चलने में महाराज जी का कोई सानी नहीं है। कार्यक्रम में नरेश शर्मा, पुजारी मनकामेश्वर गिरी, शंकर गिरी, हनी कुमार, मधुबन बाबा, नरेश गिरी, दिगंबर कृष्ण पुरी, विनोद गिरी, सुधांशु गिरी, स्वामी भगवान गिरी, शनि भगत मोतीराम, ओमप्रकाश मलिक, मोहन कुमार, पार्षद नागेंद्र राणा, राहुल शर्मा, अंकुर बिष्ट, अमित कश्यप, नीतीश चौधरी, ऋषि भारद्वाज, संजय चौधरी, कालका प्रसाद कोठारी, पंडित विनय मिश्रा, रोहित नेगी, संदीप प्रधान, सुमित भाटी, दिनेश वालिया, जितेंद्र चौधरी, विकास मास्टर, संजीव गुर्जर, शशि भारद्वाज, ऋषि भारद्वाज, संजय चौधरी, जगमोहन निहाल, हरीश चौधरी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share