भीमगोडा रामलीला भवन व रामलीला ग्राउंड से अवैध कब्जा हटाने की मांग
नहीं हटाया कब्जा तो करेंगे धरना प्रदर्शन
हरिद्वार/ प्रेस क्लब में आयोजित वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता तरुणा चोपड़ा आदि ने भीमगोडा के रामलीला भवन व रामलीला ग्राउंड निगम की भूमि पर अवैध कब्जे की बात कही, उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद चौहान व उनके साथ के रसुखदारों ने वहाँ निगम की भूमि को कब्जा कर वहाँ पार्किंग बना दी है, पार्किंग से मिलने वाला सारा रुपया हड़प कर नगर निगम को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है, राजस्व हानि की जा रही है, वहीं बच्चों के खेलने की एक मात्र जगह को इन दबन्गो ने दीवार बनाकर कब्जा कर लिया है, वहीं कालोनी में पीछे रहने वाले लोगों के प्रयोग के मार्ग भी कब्जा कर संकरा कर दिया है, मार्ग को जगह जगह से खोद दिया है, जिसमें पानी भर जाता है इस कारण आने जाने में सभी को परेशानी हो रही है, ये चाहते हैं कि हम वहाँ रहने वाले यहाँ से मकान बेचकर चले जाएंं, साथ ही खुद भी हमारे मकान खरीदने की धमकी दी जाती है, वार्ता कर रहे तरुणा व राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि sdm व सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को भी मामले से अवगत कराया गया था, परंतु कब्जे जस के तस हैं, न नगर विधायक ने कोई रूचि दिखाई ने मेयर महोदया ने, मामला कोर्ट के संज्ञान में भी डाला गया है, हम सब बहुत डर हुए हैं क्योंकि इन दबंग लोगों हम महिलाओ की अक्सर बहस होती रहती है, और ये अपनी पहुँच व धन से सबको खरीदने की धमकी देते हैं, सामाजिक कार्यकर्ता तरुणा ने मांग की कि अवैध कब्जे को एक सप्ताह के भीतर हटाया जाना चाहिए वरना वे लोग धरना प्रदर्शन करेंगे,