मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज की बस खाई में गिरी, मां-बेटी की लोगों की मौत, कई घायल
देहरादून। बस का नियंत्रण खोने की वजह से मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई, दो की मौत हो गई है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। आईटीबीपी के जवान और पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को चिकित्सा हेतु देहरादून भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बस हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुटी। बस मसूरी से देहरादून लौट रही थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कुछ घायलों को मसूरी व देहरादून में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि सात गंभीर रूप से घायल मैक्स में भर्ती हैं। मृतकों की पहचान सुधा उम्र 40 वर्ष धर्मपत्नी सुधारक लखेड़ा व महक 15 वर्ष पुत्री सुधाकर लखेड़ा निवासी बारह कैंची रोड मसूरी के रूप में हुई है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।