स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राजेंद्र बहादुर सिंह मार्ग का हुआ लोकार्पण
soulofindia
हरिद्वार / श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर प्रज्ञा कुंज जगजीतपुर में जहां एक ओर महाशिवरात्रि पर्व का समापन विशाल भंडारे के साथ हुआ, वहीं आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर लक्सर रोड से गंगा तट जाने वाले संपर्क मार्ग का नाम श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह मार्ग रखा गया, जिसका लोकार्पण नगर निगम हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनीता शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र श्री जितेन्द्र रघुवंशी एवं श्री बृजेन्द्र रघुवंशी ने अपने पिता के कर्तृत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारे पिताजी गांधीवादी विचारधारा के क्रांतिकारी थे तथा सन 1936-37-38 में बापू के साथ वर्धा आश्रम में रहे हैं। 17 वर्ष पूर्व महाशिवरात्रि के भंडारे के दिन ही उनका निधन हुआ था।
इस अवसर पर महापौर अनीता शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कम से कम हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से मार्गों का निर्धारण हुआ और पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह मार्ग का आज लोकार्पण करने का मुझे अवसर मिला। हमें इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी श्री मुरली मनोहर ने भी आए हुए स्वतंत्रता सेनानी परिवारों तथा कॉलोनीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास को भूलना नहीं चाहिए। न जाने कितनी कुर्बानियों के बाद यह देश आजाद हुआ, पर आज उनका इतिहास मिटाया जा रहा है। हमें अपने पूर्वजों का अनुकरण करते हुए अपने अंदर वह देश भक्ति की ज्वाला प्रज्वलित करना चाहिए जिससे आजादी का इतिहास कलंकित होने से बचा सकें।
इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भारत भूषण विद्यालंकार, ललित कुमार चौहान, अशोक कुमार चौहान, सुभाष चन्द्र चौहान, डॉ वेद प्रकाश आर्य, अमन गर्ग, बृजेश कुमार सिंह, दीपक शर्मा, नीरज गुप्ता, सुरेश कुमार सहित बद्री विहार तथा उमराव एनक्लेव कालोनी के भावनाशील स्वजनों का सराहनीय सहयोग मिला।