शिक्षा के माध्यम से अपने आप को स्वावलंबी बना सकते हैं। हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही बालिकाएं
सौल ऑफ इण्डिया
धनौरी।
हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष डॉ.अंकित सैनी ने कहा कि आज महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास में सहयोग दे रही है। अपने बालकों को भी इस बात की शिक्षा देनी चाहिए कि बालिकाओं का सम्मान करें।
प्राचार्य डॉ आदित्य गौतम ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से अपने आप को स्वावलंबी बना सकते हैं। बालिकाएं स्वावलंबी बनने के साथ-साथ राष्ट्रीय निर्माण में भी सहयोग दे सकती हैं । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपमाला कौशिक ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं पर होने वाले अत्याचार व भ्रूण हत्या को दर्शाया गया है। इसके माध्यम से सभी में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. अंजू शर्मा, डॉ. स्वाति, डॉ.संजय कुमार, डॉ मोनिका चौधरी, डॉ सुरभि सागर, डॉ सरिता चंद्र, आयुषी पंवार, डा. ऐश्वर्य सिंह, मीना नेगी, ऋतु विश्नोई , आशीष सैनी आदि उपस्थित रहे।