‌‌‌ एक पत्रकार के रूप में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निष्पक्षता व ईमानदारी की है: नगर मजिस्ट्रेट सिंह

0

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस क्लब में गोष्ठी का आयोजन

सोल ऑफ इंडिया

हरिद्वार। जिला सूचना विभाग द्वारा 16 नवम्बर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर राष्ट्र निर्माण में प्रेस की भूमिका विषय पर प्रेस क्लब सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि एक पत्रकार के रूप में सबसे बड़ी जिम्मेदारी निष्पक्षता व ईमानदारी की है। शासन प्रशासन में जो कि कुछ अगर गलत या छिपाया जा रहा है उसे निष्पक्षता से तथ्यों समेत प्रकाशित करना ही स्वच्छ पत्रकारिता है। एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम भी कोई गलत कार्य किसी के दबाव में आकर न करें। जो नियम अनुकूल है वही करें। राष्ट्र निर्माण में प्रेस की महती भूमिका है, हम सभी को अपने कर्तव्य को ईमानदारी से निभाने की जरूरत है। वरिष्ठ पत्रकार प्रो. पीएस चौहान ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वर्डवार प्रेस के इंडेक्स पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विदेशों की तरह भारत में अब पत्रकारिता इतनी स्वतंत्र नजर नहीं आती। एक पत्रकार के रूप में उन्होंने तथ्यों के साथ कई लेख लिखे हैं जिन्हें सराहा गया। एक पत्रकार के रूप में हमें सत्ता से नजदीकी बनाकर नहीं चलना चाहिए। खोजी पत्रकारिता करना ही पत्रकार का धर्म है। इस अवसर डा. रजनीकांत शुक्ला ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आज पत्रकारिता ज्यादातर नौकरी हो गयी है। केवल हितों की पत्रकारिता की जा रही है जबकि भारत में पत्रकारिता की शुरूआत एक मिशन को लेकर हुई थी पर मिशन कहीं विलुप्त हो गया है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा ने कहा कि अब मिशन की पत्रकारिता फैशन की पत्रकारिता बन कर रह गयी है। महामंत्री अश्वनी अरोड़ा ने सभी को ‌‌‌ राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर उपस्थित जनों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर प्रेस क्लब के अन्यों सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share