श्री गुरूराम राय स्कूल के वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
सफलता के लिए रट्टा के साथ-साथ विषय को गहराई से भी समझना चाहिए: मुख्य शिक्षा अधिकारी
हरिद्वार। स्थानीय श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर में गत दो वर्षों बाद वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास व धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी-अपनी प्रतिभा को मंच पर अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया और अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुती बेहद आकर्षण का केंद्र रही, उत्तराखण्ड की संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले कार्यक्रमों के साथ ही देश के अन्य राज्यों की संस्कृति को रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से बड़े ही सुंदर रूप से नृत्य के माध्यम से पिरोया था। मुख्य शिक्षा अधिकारी (हरिद्वार जनपद) श्री के. के. गुप्ता जी की गरिमामई उपस्थिति व उनका छात्रों के प्रति संबोधन आकर्षण का केंद्र रहे।
बतौर मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के.गुप्ता ने विद्यालय को सम्बोधित करते हुए इस आयोजन की उपस्थित जनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्बोधित हुए कहा कि उन्हें अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए, सीनियर कक्षा के छा़त्र-छात्राओं को अपनी परीक्षा को लेकर गंभीर हो जाना चाहिए। अब नयी शिक्षा नीति लागू हो गयी है जो बहुत सुविधाजनक है। शिक्षाधिकारी ने कहा कि पहले एक्जाम की तैयारियों के लिए बड़े-बड़े नोट्स बनाने पड़ते थे, अब सब कुछ बदल गया है। एक क्लिक में सब सामने होता है, सब जानकारी क्षण में प्राप्त कर सकते हैं। हमें पढ़ाई के साथ खेल का भी समय तय करना चाहिए। रट्टा को साथ विषय को गहराई से भी समझने की जरूरत है क्योंकि आगे प्रतियोगी परिक्षाओं में गहरा ज्ञान ही काम आता है। उन्होंने कहा कि आपके शिक्षक आपको यहां तराशने का कार्य करते हैं कुंदन बनने का कार्य आपका है। अभिभावक आपको शिक्षा हेतु साधन जुटाते हैं, ये उनकी जिम्मेदारी है, पर उन साधनों के सदुपयोग की जिम्मेदारी आपकी है। समय पास करने के लिए टाइम टेबल बनाने से अच्छा है कि गंभीर होकर नियमित पढ़ाई की जाए। हमें विद्यालय व अपने अभिभावकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के प्रयास करने चाहिएं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने कहा कि हमें यह अवश्य सोचना चाहिए कि कैसे हम जीवन के मूल्यों खरा उतरें, एक अच्छे विद्यार्थी व फिर एक अच्छे नागरिक बन कैसे देश की ईमानदारी से सेवा करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं, हमें उन्हें तराशकर एक अच्छा नागरिक बनाने की हर प्रयास करना चाहिए इसके लिए विद्यार्थियों को भी आत्ममंथन व शिक्षकों का आदर करना चाहिए। उन्होंने समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों को सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय के कुशल प्रशासक, प्रधानाचार्य श्री विभाकर डबराल द्वारा छात्रों को सम्बोधित किया गया। श्री डबराल ने बताया कि कैसे हम जीवन मूल्यों पर खरा उतरें और छात्र बहुमुखी होते हैं और उन्हें कैसे आदर्श नागरिक बनाया जाये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने सबको सफल आयोजन हेतु बधाई दी।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि महोदय मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विभाकर डबराल द्वारा पुष्प व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अन्य महानुभाव श्री उत्तम सिंह चौहान, सूर्यकांत बेलवाल, श्रीमती कंचन अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे/