9 फरवरी एक ऐतिहासिक पल है, जो हमारी शाखा की यात्रा को दर्शाता है: सीए गिरीश मोहन

0

हरिद्वार । आईसीएआई की हरिद्वार शाखा ने अपना 10वां स्थापना दिवस शिवपुरी, ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर सीए गिरीश मोहन चेयरमैन ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक पल है जो हमारी शाखा की यात्रा को दर्शाता है, जो 9 फरवरी 2016 को शुरू हुई थी।

इस अवसर पर, मैनेजिंग कमिटी द्वारा अपनी पूर्व प्रबंधन समितियों का धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने शाखा को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नेतृत्व और समर्पण ने हमें आज की ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।

इस अवसर पर सीए अतुल जिंदल, सीए पंकज गर्ग, सीए अनिल जैन, सीए प्रबोध जैन, सीए हरि रतूरी, सीए चंद्र शेखर, सीए अनkit वर्मा, सीए विकास खन्ना, सीए सुमित शर्मा, सीए अर्पित वर्मा, सीए विभोर शर्मा, सीए सारिका अग्रवाल और सीए गिरीश मोहन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

हरिद्वार ब्रांच ने 10 वर्षों की यात्रा को दर्शाते हुए एक सोवेनियर का विमोचन भी किया।
सीए गिरीश मोहन और उनकी टीम ने नवनिर्वाचित मैनेजिंग कमिटी वर्ष 2025-29 का भी स्वागत किया।

इस अवसर पर सीए अंकित वर्मा द्वारा एफसीआरए के बारे में सदस्यों का ज्ञान वर्धन किया गया और सीए वासु अग्रवाल ने बजट 2025 पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर सीए अनिल वर्मा, सीए चित्रा नाहटा, सीए राकेश, सीए प्रखर, सीए योगेश सचदेवा, सीए शिवेश गोयल, सीए प्रशांत गोयल, सीए योगेश भाथीजा, सीए अंकुर अग्रवाल, सीए अरुण दुबे, सीए ऋषभ, सीए शशांक, सीए रंजीत तिब्रेवाल, सीए राजन बिष्ट सहित कई अन्य प्रतिष्ठित सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share