प्रेस क्लब हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में धर्मेंद्र चौधरी अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के 2025 के वार्षिक चुनाव आज सम्पन्न हो गए, मत पत्रों की गिनती के बाद चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग द्वारा घोषित परिणामों में धर्मेंद्र चौधरी को अध्यक्ष पद पर 74 मत पाकर विजेता घोषित किया गया। कड़े मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी अश्वनी अरोरा को 46 मतों पर संतोष करना पड़ा, 122 में से 2 मत अयोग्य पाए गए।
जबकि महासचिव पद पर दीपक मिश्रा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं 20 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
जीते हुए प्रत्याशियों को सभी ने शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। क्लब में आगंतुकों ने माला पहना कर प्रत्याशियों स्वागत किया व जमकर मिष्ठान वितरण किया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने अपने वक्तव्य में विश्वास दिलाया कि वह सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे व प्रेस क्लब की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए कार्य करेंगे।
निष्पक्ष व शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग व उनके सहयोगी चुनाव अधिकारी मनोज खन्ना एवं संजीव शर्मा का वरिष्ठ सदस्यों द्वारा धन्यवाद किया गया, व उनके कार्य की करतल ध्वनि से सराहना की गयी।