अमर शहीद क्रांतिकारी राजा विजय सिंह गुर्जर जी का 249वा जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया
सूर्यकांत सिंह बेलवाल, soulofindia
हरिद्वार/ आज राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सोनू गुर्जर टिकोला के तत्वावधान में जटवाड़ा पुल, ज्वालापुर हरिद्वार स्थित अमर शहीद जगदीश वत्स पार्क में अखंड भारत की प्रथम क्रांति 1824 का बिगुल बजाने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी राजा विजय सिंह गुर्जर जी का 249वा जन्मोत्सव राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना द्वारा धूम धाम के साथ मनाया गया, सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया/
हवन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुवा, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीभारत भूषण ने की एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रदीप चौधरी रहे, कार्यक्रम के संयोजक राहुल बैंसला रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री हाकम सिंह आर्य ने किया, सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे तत्पश्चात सभी को स्वदेशी केक काटकर हर्षोल्लास से जन्मदिवस मनाया गया। कुंजा बहादरपुर की वीर भूमि से आए श्री शिवकुमार ने राजा विजय सिंह जी की जीवनी एवं बलिदान गाथा पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि राजा साहब को इतिहास में वो स्थान नही मिला जिसके वे वास्तविक हकदार थे, श्री भारत भूषण जी ने कहा कि राजा विजय ने पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हुवे 1824 में अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल बजाया था, जिसके परिणामस्वरूप 1857 में पूरे देश क्रांति हुई, डॉक्टर पवन सिंह परमार ने समस्त समाज को संगठित होने का आह्वान किया। डॉक्टर प्रदीप जी ने समस्त टीम की प्रशंसा करते हुवे इस प्रकार के कार्यक्रम प्रति वर्ष करने का आह्वान किया
अंत में समस्त युवा टीम ने मैन ज्वालापुर रोड, जटवाड़ा पुल पर चाय एवं हलवे का प्रसाद वितरण किया, श्री रवि चंदेला, सोनू गुर्जर टिकोला, धनुष गुर्जर, मोहित गुर्जर एवं अनुज जी द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था की गई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर रामकुमार जी, संजय खटाना जी (चीफ एडिटर खटाना बुलेटिन) आजाद सिंह, परमेश चौधरी, भोलेराम मावी, महावीर कसाना जी,विजयपाल आर्य, धनुष गुर्जर, मोहित गुर्जर, राहुल गुर्जर,अंकित भाटी,अंकित गुर्जर,रोहित गुर्जर, सुलेंदर गुर्जर,आशीष गुर्जर, सुभाष छाबड़ा,वीरेंद्र गहलोत,ज्ञान सिंह आर्य,मंजुलता, कपिल नागर, अरुण गुर्जर एवं शांतनु गुर्जर आदि शामिल रहे/