स्टैंड विद नेचर की 10 वीं पर्यावरण पँचायत सम्पन्न

0

Soulofindia

क्या कहते हैं पर्यावरण वीर लोकेश भिवानी इस पर्यावरण पँचायत को लेकर-

भिवानी/जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूकता अभियान को लेकर चल रहे इस अभियान के 10वे कार्यक्रम में *भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा साँसद श्री धर्मबीर सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ* । जिसमे बतौर मुख्यातिथि *एफसीआर हरियाणा , सिविल सेक्ट्रिएट चंडीगढ़ से सुपरिटेडेंट सत्यवान सिंह शामिल रहे, _सत्यवान जी ने स्टैंड विद नेचर के अभियानों को के लिए संस्था को एक ई स्कूटर भेंट किया , जिसके लिए हम उनका हार्दिक आभार व्यक्त करते है ।_ 10 वी पर्यावरण पँचायत में *भिवानी नगरपरिषद चेयरमैन भाई भवानी प्रताप सिंह भी शामिल हुए* है व भिवानी में नगरपरिषद व स्टैंड विद नेचर के साझे प्रयासों पर चर्चा की ।

पर्यावरण पँचायत में मुख्य रूप से मेरे मार्गदर्शक डीसी रहेजा जी ( प्रसाशक , हलवासिया विद्या विहार , भिवानी )
डॉ अजय कुमार बोहरा ( विश्वप्रसिद्ध ऑर्गेनिक फार्मिंग एक्पर्ट )
ज्योति कुमार जी ( वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर , भिवानी ।
ऋषि शर्मा जी , पीआरओ , चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय , भिवानी ।
अशोक मलिक , एसएसआई , भिवानी पुलिस ।
व स्टैंड विद नेचर हरियाणा के एक्टिव साथी शामिल हुए व पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को देश प्रदेश में पर्यावरण पंचायतों के माध्यम से ले जाने पर चर्चा हुई व आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तय की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share