विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज चुड़ियाला ने पूर्व छात्रों को किया सम्मानित

0

Soulofindia
भगवानपुर। सीएमडी इंटर कालेज प्रांगण में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजलि चौहान के सफल निर्देशन में आयोजित किया गया। मंच संचालन मदन सिंह द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधक भीकम सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिकन्दरपुर भैंसवाल की उपस्थिति में 1990 से पूर्व इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने वाले छात्रों को पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दोनों छात्र विश्वास कुमार और देवेन्द्र कुमार धीमान वर्तमान में शिक्षण कार्य कर रहे हैं। विश्वास कुमार ने अपने छात्र जीवन के संस्मरणों को याद किया और अपने ज्ञान के मंदिर में 33 वर्ष के अन्तराल याद करते हुए भाव विभोर हो गए । इस अवसर पर अपने आदरणीय गुरूजी को सादर नमन करते हुए कहा कि उनके महान आदर्श जीवन को सफल बनाने में काम आये और आते रहेंगे। छात्र छात्राओं को सदैव संस्कारवान रह कर इस शिक्षा के मंदिर को आदर भावना से पवित्र करने की आवश्यकता है। देवेन्द्र कुमार धीमान ने अपने पूर्व शिक्षकों को याद और नमन करते हुए कहा कि उनके महान आदर्श और शिक्षा से ही यहां सम्मानित होने का अवसर मिला और इस योग्य बन पाया। इस अवसर पर प्रबंधक भीकम सिंह द्वारा समस्त विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहां कि अपने विद्यालय आसपास के पूर्व छात्र को भी जो शिक्षक सेवा में कार्यरत हैं भविष्य में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमरीश चौहान, सुदेश रानी, धन्नजय सिंह, बेबी शर्मा, रजनीश कुमार, बबली रानी, नीलम, मनोज कुमार,चारु पंत,अनु शर्मा, सुप्रिया गौड़, नवीन कुमार, पुष्प राज चौहान, ओम सिंह, आरती त्यागी,मीनू देवी,शालिनी,पवन कुमार, सपना, लोकेश कर्मचारी एवं छात्र छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share