पृथ्वी दिवस पर पेड़ों को ट्री गार्डों से मुक्त करने का अभियान शुरू किया
Soulofindia
देहरादून/ पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक दूनसासियो ने परिपक्व हो चुके पेड़ों को ट्री गार्डों से मुक्त करने का अभियान शुरू किया।इन्होने राजेन्द्र नगर कोलागढ रोड पर लोहे से बने ट्री गार्ड को हटाकर 20 पेडो को बन्धन मुक्त किया।इनका कहना था की शहरी परिदृश्य में छोटे पेड़ों को नुकसान से बचाने के लिए उनके चारों ओर लोहे के ट्री गार्ड लगाए तो जाते हैं।पर फलफूल चुके पेडो से इनको बाद मे हटाने की जिम्मेदारी नही निभाई जाती है।यह जीवंत वृक्षो के कत्ल के समान है।इन्होने कहा जिम्मेदार विभाग अब जागेंगे और उनके फ्री-द-ट्री अभियान पर ध्यान देंगे।अभियान मे हिमांशु अरोड़ा ,इरा चौहान, रुचि सिंह राव ,जया सिंह आदि पर्यावरण प्रेमी शामिल थे।