जिलाधिकारी ने उत्तराखण्ड के व्यजनों के तीर्थम् स्टॉल का उद्घाटन किया

0

Soulofindia

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को राही मोटल में उत्तराखण्ड पर्यटन हरिद्वार अन्तर्गत द नेचर फाउण्डेशन सोसाइटी द्वारा तीर्थम् स्टॉल (शॉप) का फीता काटते हुये पारम्परिक विधि-विधान से उद्घाटन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित हुये जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संस्था-द नेचर फाउण्डेशन सोसाइटी द्वारा नाम से उत्तराखण्डी व्यंजनों-अर्सा, भट्ट की चुल्काड़ी, तोर दाल, झिंगोरा की खीर, पिनालू, गडेरी आदि का स्टॉल(शॉप) स्थापित करने के अभिनव प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्डी व्यंजनों के स्टॉल तीर्थम् का संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जायेगा, जिसमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 10 महिलाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखण्डी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार होने के साथ ही इन महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां यह व्यंजनों का स्टॉल स्थापित किया गया है, यह हरिद्वार की प्राइम लोकेशन है तथा यहां पर चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन काउण्टर भी स्थापित है, जिसकी वजह से चारधाम यात्रा के समय देश-विदेश केे श्रद्धालुओं का यहां आना-जाना लगा रहेगा, परिणामस्वरूप उत्तराखण्डी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार दूर-सुदूर तक होगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्था-द नेचर फाउण्डेशन सोसाइटी व्यंजनों को परोसने के लिये मिट्टी के वर्तनों का इस्तेमाल करने जा रही है, जिससे कुम्हारी कला को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकाारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी श्रबीर सिंह बुदियाल, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चैहान, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा, ग्रीन मैन विजय पाल बघेल, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, द नेचर फाउण्डेशन सोसाइटी से सकिरन भटनागर सहित सम्बन्घित अधिकारीध्पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share