गंग नहर पटरी बनी मौत की पटरी

0

हरिद्वार। सुविधा के लिए बनी गंग नहरपटरी अब काफी समय से वाहन दुर्घटनाओं का भी कारण बन रही है। ये शायद तेज व लापरवाही का कारण भी हो सकता है। इसी वजह से गंगनहर के किनारे लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई नहर पटरी और उस पर चलने वाले लोगों की लापरवाही अब लोगों की ही जान पर भारी पड़ रही है। बुधवार दोपहर बहादराबाद थाना क्षेत्र में बाइक एवं ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर बैठी एक बुजुर्ग महिला एवं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो मौके पर छोड़ फरार हो गया। बता दें हाईवे पर लोग ना जाएं इसके लिए आसपास रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए नहर के किनारे किनारे नहर पटरी का निर्माण किया गया था। इलाके के गांवों में रहने वाले अक्सर लोग इस नहर पटरी का ही उपयोग किया करते हैं, लेकिन बीते कुछ समय से देखने में आ रहा है कि यह नहर पटरी अब मौत की पटरी में तब्दील हो रही है। इस रोड पर होने वाले एक्सीडेंट में आए दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।
बुधवार दोपहर यामीर निवासी मोहल्ला का सामान ज्वालापुर अपनी मां खैरुन्निसा एवं बहन नाविक के साथ ज्वालापुर से नहर पटरी के रस्ते सलेमपुर जा रहा था। नए पट्टी पर स्थित पीर बाबा से पहले शामली से तेज गति से आते एक ऑटो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में यामीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि बाइक पर बैठी उसकी मां और बहन को गंभीर चोटें आई हैं। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को थानाध्यक्ष बहादराबाद ने तत्काल पास के निजी अस्पताल पहुंचाया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share